फिल्मी स्टाइल में चलता ट्रक लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, पलक झपकते ले उड़ते थे लाखों का सामान

मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस ने चलते ट्रक की कटिंग करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। बदमाश फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों से सामान चुरा लेते थे और फरार हो जाते थे। दरअसल, इंदौर-नागपुर नेशनल हाईवे पर लगातार ट्रक कटिंग के मामले बढ़ते जा रहे थे।

जिसके बाद एसपी पुनीत गेहलोद ने कन्नौद पुलिस को आरोपियों को धर पकड़ के निर्देश दिए। पुलिस की टीम कल पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान उन्होंने पता चला कि कुछ युवक पल्सर बाइक से एक ट्रक का पीछा कर उसकी कटिंग कर सामान निकाल रहे हैं। सूचना मिलते ही टीआई ने दोनों तरफ से घेराबंदी कर ट्रक से बॉक्स चुरा रहे आरोपियों को घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी फिरोज व सुधीर कंजर को रिमांड पर लेने से पता चला कि इनके साथ और भी आधा दर्जन कंजर शामिल हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जएगा।