Vedant Samachar

2 बच्चों की मां रिश्तेदार के साथ हुई फरार, पति ने थाने पहुंचकर जो बात बताई सुनकर पुलिस रह गई सन्न, जानिये पूरा मामला….

Vedant samachar
2 Min Read

बीवी की बेवफाई के किस्से तो खूब सुनने और देखने को मिलते हैं. ये मामला भी कुछ ऐसा ही है, लेकिन जरा सा अटपटा है. 2 बच्चों की मां अपने रिश्तेदार के साथ फरार हो गई. फरार होने से पहले उसने पति, सास और बच्चों के साथ जो किया उसे सुनकर पुलिस भी सन्न हो गई.

बता दें कि पूरा मामला दुबे पड़ाव (अलीगढ़) का है. जहां युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बीवी ने उसे धोखा दिया है. उसकी शादी 2013 में मेरठ की युवती से हुई. जिसके बाद दोनों के 2 बच्चे भी हुए. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक पत्नी का रवैय्या चेंज हो गया. वह किसी से फोन पर बात करने लगी. जब उसे मना किया तो झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी.

उसके बाद एक दिन अचानक एक रिश्तेदार रात में उनके घर पहुंचा. जिसके बाद बीवी ने सभी लोगों को किसी चीज में नींद की गोली दे दी. उसके बाद गहने और कैश लेकर वह उसके साथ भाग गई. जब सुबह होश आय़ा तो वह घर पर नहीं मिली. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामला दर्ज कर महिला और उसके आशिक की खोजबीन में जुट गई है.

Share This Article