Vedant Samachar

हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी पिन्टू उर्फ लोकेश पटेल गिरफ्तार

Vedant samachar
3 Min Read

कोरबा, 12 मई । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना उरगा के मर्ग क्र. 145/2024 धारा 194 बीएनएसएस मर्ग जांच के दौरान मृतिका पूजा पटेल के शव का पंचनामा वारिसान व गवाहो के कथनों व पीएम तथा क्युरी रिपोर्ट उपरान्त प्रथम दृष्टया मृतिका पूजा पटेल की मृत्यु दिनांक घटना समय 25.11.2024 को 15:20 बजे के पूर्व उसके स्वयं के घर के अंदर कमरा सिलियारी भांठा उरगा में अज्ञात आरोपी के द्वारा मुंह गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से अपराध कमांक 188/25 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करने के संबंध में उपनिरीक्षक राजेश तिवारी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में थाना उरगा पुलिस के द्वारा प्रकरण की गंभीरता से विवेचना कर हर पहलु में जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मृतिका के माता पिता व भाई बहन से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई की मृतिका पूजा पटेल व संदेही लोकेश पटेल का माह मई 2024 से प्रेम संबंध चल रहा था, तथा दोनो आपस में मोबाईल फोन से बातचीत करते आ रहे थे। घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण के दौरान घटना स्थल से प्राप्त एक ज्वेलर्स सराफा सक्ती का पन्नी का छोटा पाउच मिला था जिस पर संदेह के आधार पर ज्वेलर्स संचालक से पुछताछ किया गया जिसके जानकारी दी गई दिनांक 23.11.2024 को ग्राम आमापाली सक्ती निवासी लोकेश पटेल के द्वारा एक चांदी का चैन क्रय किया गया था जिसका भुगतान उसने अपने मोबाईल फोन से फोन पे के माध्यम से किया गया था, जिस पर ज्वेलर्स संचालक के बैंक एकाउंट की जानकारी प्राप्त की गई। प्रकरण की विवेचना के दौरान संदेही लोकेश पटेल का पता तलाश कर मिलने पर प्रकरण के संबंध में पूछताछ किया गया जो बताया की मृतिका पूजा पटेल के साथ प्रेम संबंध होना, घटना दिनांक को मोटर सायकल में मृतिका के घर पहुंचा मृतिका घर मे अकेली थी बातचीत के दौरान अन्य लड़कों से बात न करने बोलने से मृतिका और लोकेश के बीच झगड़ा मारपीट हुआ तब लोकेश मृतिका के चेहरे गले मे गमछा को लपेट कर हाथ से गला दबा कर हत्या कर कालेज के एक प्रश्न पत्र में सुसाइड नोट पुजा के तरफ का लिखकर वही जमीन में फेंक गमछा ले गया, अपना बैग छोड़ मो• सा • से रायगढ भाग गया, आरोपी के निशानदेही से घटना मे प्रयुक्त गमछा , मोटरसाइकिल आदि सबूत जप्त कर वैधानिक कर्यवाही करते हुए आरोपी लोकेश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राजेश तिवारी के नेतृत्व में सउनि परमेश्वर गुप्ता, सउनि संतराम सिन्हा, आरक्षक 52 नितेश तिवारी, आरक्षक 464 प्रेमचंद साहु, आरक्षक 64 झंगल मंझवार, आरक्षक 730 महासिंह, सैनिक 217 शान्तनु राजवाड़े की सक्रिय भूमिका रही।

Share This Article