Vedant Samachar

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान का शक्ति प्रदर्शन, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण

Vedant Samachar
1 Min Read

इस्लामाबाद,05 मई 2025: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव बढने के बीच पाकिस्तान ने सोमवार को 120 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली ‘फतह श्रृंखला’ की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफल ‘प्रशिक्षण परीक्षण’ किया।

ISPR का बयान
सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-र्सिवसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि जारी अभ्यास ‘इंडस’ के तहत यह परीक्षण किया गया। बयान में कहा गया कि इस परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत दिशा-निर्देशन प्रणाली तथा सटीकता सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को देखना था।

यह प्रशिक्षण परीक्षण ऐसे समय किया गया जब 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस परीक्षण के समय पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तान के सामरिक संगठनों के अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे।

Share This Article