Vedant Samachar

नर्सिंग होम में लगी भयानक आग, 20 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

चीन,09अप्रैल 2025 । उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आग चेंगदे शहर के लोंगहुआ काउंटी में लगी थी। बुधवार सुबह तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बुधवार को बताया कि 19 अन्य लोगों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। सरकारी मीडिया ने कहा कि एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है, लेकिन कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

बता दें कि, इसी साल जनवरी में चीने के हेबेई शहर के झांगजियाको में एक फूड मार्किट में आग लग गई थी। आग लगने की इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे।

Share This Article