Vedant Samachar

कश्मीर: LoC पर तनाव जारी, पाकिस्तानी गोलीबारी में 3 भारतीयों की मौत

Vedant samachar
1 Min Read


जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई है, जिसमें तीन आम नागरिकों की मौत हो गई है। भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने सही तरीके से जवाब दिया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच तनाव जारी है।

भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई है। सेना ने कहा कि वह उचित जवाब दे रही है और सीमा पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

यह घटना लगातार 13वें दिन हुई है जब पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की है। इससे पहले भी कई बार दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा हो चुकी है।

Share This Article