0 समूह के अध्यक्ष ने जताई खुशी, कहा- अच्छी शिक्षा से समाज के हर वर्ग को विकास के समान अवसर प्रदान कराना हमारी प्रतिबद्धता
0 चयनित दस में से छह बालिकाएँ भी अब नवोदय विद्यालय में ग्रहण करेंगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
रायपुर, 26 मार्च, 2025 (वेदांत समाचार)। जिले के तिल्दा ब्लॉक में अदाणी नवोदय कोचिंग सेंटर ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25 में इस कोचिंग सेंटर के 10 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), माना, रायपुर में प्रवेश सुनिश्चित किया है। यह उपलब्धि न केवल छात्रों और उनके माता-पिता के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक भी है।
अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर की सामाजिक सहभागिता के तहत आसपास के ग्रामों में चलाए जा रहे नवोदय कोचिंग केंद्र से इस वर्ष चयनित 10 छात्रों में चार लड़के और छह लड़कियां शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार ग्राम खमरिया से भी पहली बार नवोदय विद्यालय के लिए किसी बच्चे का चयन हुआ है, जबकि ग्राम चिचोली से दो छात्रों को सफलता मिली है।

अदाणी समूह के शीर्ष नेतृत्व ने दी प्रतिक्रिया
अदाणी समूह के अध्यक्ष श्री गौतम अदाणी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य केवल व्यावसायिक सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर प्रदान करना भी है। शिक्षा के माध्यम से बदलाव संभव है, और यह उपलब्धि उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें गर्व है कि अदाणी फाउंडेशन इस पहल का हिस्सा है।”
अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. श्रीमती प्रीति अदाणी ने कहा, “हमारी पहल का मुख्य उद्देश्य समाज और ग्रामीण इलाकों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अवसर प्रदान करना है। अदाणी नवोदय कोचिंग सेंटर के इन छात्रों ने यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त की जा सकती है।”
अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के स्टेशन प्रमुख श्री श्रीकांत वैद्य ने इस सफलता पर कहा, “हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है कि अच्छी शिक्षा के अवसर उन बच्चों तक भी पहुंचे, जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं। इन सभी छात्रों की सफलता इस बात का प्रमाण है कि सही दिशा में किया गया प्रयास सार्थक परिणाम देता है।”
गांवों के सरपंचों और अभिभावकों ने जाहिर की प्रसन्नता
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25 में मिली इस सफलता पर विभिन्न गांवों के सरपंचों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। ग्राम चिचोली की सरपंच, श्रीमती रामप्यारी रामनिवास ध्रुव ने कहा कि उनके गांव से दो छात्रों का नवोदय में चयन होना पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। ग्राम खमरिया और कोनारी की सरपंच श्रीमती सरोज क्षत्रिय ने बताया कि खमरिया से पहली बार नवोदय में किसी बच्चे का चयन हुआ है, जो हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। हम आगे भी बच्चों को प्रेरित करते रहेंगे। ग्राम तराशिव की सरपंच, श्रीमती पूर्णिमा मनीष वर्मा ने गांव के छात्रों के चयन को उनकी शानदार सफलता बताया और भविष्य में बच्चे इस राह पर इसके सतत रूप से आगे बढ़ते रहने कमाना की। इसके साथ ही ग्राम छतौद के सरपंच, श्री ओमप्रकाश ध्रुव, ग्राम गौरखेड़ा की सरपंच, श्रीमती तुलेश्वरी रोशन यादव और ग्राम खपरी की सरपंच, श्रीमती दुर्पती चंद्रवंशी ने नवोदय विद्यालय में गांव के बच्चों के चयन को गांव के लिए सम्मान की बात बताते हुए समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकने की बात की है।
कोचिंग टीम का समर्पण और मेहनत
गत एक दशक से भी अधिक समय से चलाए जा रहे इस अदाणी नवोदय कोचिंग केंद्र से अब तक कुल 79 बच्चे अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रायपुर के माना में स्थित नवोदय विद्यालय से ग्रहण कर रहे हैं। इस चयन की सफलता के पीछे अदाणी फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के सदस्यों की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन है, जिसमें संजय निर्मलकर, संगीता क्षत्रिय, साधना वर्मा, अनीता धीवर, पूनम वर्मा और चैतन्य सिन्हा अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी से जारी रखे हुए हैं। इस उपलब्धि के लिए सभी विशेष बधाई के पात्र हैं।
अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन अदाणी फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है, जिसमें प्लांट के समीपस्थ ग्रामों में विभिन्न कार्य, जैसे- शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, पर्यावरण सुधार, समुदाय विकास व ग्रामीण खेल विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अदाणी नवोदय कोचिंग सेंटर, अच्छी शिक्षा के देने के क्षेत्र में अपना योगदान जारी रखेगा और भविष्य में और भी छात्रों को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए समर्पित रहेगा।