दुबई,06 मार्च 2025 : दुबई में टीम इंडिया अब क्या करने वाली है? फाइनल से पहले क्या खास होगा? भारतीय टीम ने जिससे 48 घंटे के लिए किनारा कर लिया था, अब वो उसी का दामन थामकर फाइनल जीतने से कीवी टीम को रोकने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने वाली है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से है. वैसे तो टीम इंडिया न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज पर हरा चुकी है. लेकिन, अगर फाइनल की बात करेंगे तो आंकड़ों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी है. ICC इवेंट्स के फाइनल में कीवी टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ 100 फीसद जीत का है. अपने खिलाफ इतने खतरनाक रिकॉर्ड रखने वाली न्यूजीलैंड टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में किसी अनहोनी को करने से रोकने के लिए टीम इंडिया अब उस चीज का दामन थामने वाली है, जिससे उसने 48 घंटे के लिए दूरी बना ली थी.
48 घंटे प्रैक्टिस से रही दूर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला सेमीफाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बस एक काम किया, वो है आराम. इस दौरान उन्होंने कोई प्रैक्टिस नहीं की. प्रैक्टिस से उन्होंने 48 घंटे के लिए दूरी बना ली. मतलब, 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद उन्होंने 5 और 6 मार्च को कोई प्रैक्टिस नहीं की. लेकिन, अब टीम इंडिया प्रैक्टिस करने उतरेगी.
अब दो दिन जमकर प्रैक्टिस
48 घंटे के आराम के बाद टीम इंडिया दुबई में 48 घंटे की प्रैक्टिस करेगी. खेल पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि 7 मार्च को टीम की फुल प्रैक्टिस होगी, वहीं 8 मार्च को ऑप्शनल प्रैक्टिस होगी, जिसमें खिलाड़ी चाहें तो आराम भी कर सकते हैं. उन दो दिनों की प्रैक्टिस ये तय करेगी की न्यूजीलैंड को फाइनल में रोककर इतिहास पलटने के लिए टीम इंडिया की प्लानिंग क्या है? टीम की स्ट्रेटजी और कॉम्बिनेशन हर चीज का रोडमैड अगले दो दिनों की प्रैक्टिस में तय होगा.
टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस क्यों है जरूरी?
न्यूजीलैंड को हराने के लिए जी-जान से जुटना टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है, उसे इन आंकड़ों से समझिए. अब तक ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड दो बार भिड़े हैं और दोनों ही बार बाजी कीवी टीम ने मारी है. पहला ICC फाइनल चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में हुआ, जहां भारत को हरा न्यूजीलैंड ने पहला खिताब जीता. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया.
उम्मीद है तीसरे ICC फाइनल में ऐसी अनहोनी भारतीय टीम के साथ नहीं होगी और चैंपियंस ट्रॉफी की पिच पर 25 साल पुराना बदला पूरा होगा.