Vedant Samachar

Accident News:कोरबा में ट्रेलर की चपेट में आने से शिक्षक की मौत…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,24 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): जिले के बांगो थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना सोमवार को दोपहर के वक्त एनएच 130 कटघोरा-अंबिकापुर सड़क मार्ग पर बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लमना में हाई स्कूल के सामने हुई।

मृतक शिक्षक समारसय पिता कंवल साय खैरवार (50 वर्ष) नवापारा स्कूल से परीक्षा संपन्न करा कर हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें ठोकर मार दिया। शिक्षक लहूलुहान होकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और मोहल्ले वालों ने 112 को डायल कर शव को पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बांगो थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रेलर के ड्राइवर की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनकी सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

Share This Article