तारक मेहता का उल्टा चश्मा: भिड़े, माधवी, बापूजी और जेठालाल जैसे ही मंदिर की ओर देखेंगे सोनू टप्पू को माला पहनाती तो क्या शादी ?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि सोनू और टप्पू ने भागकर मंदिर में शादी कर ली है. भिड़े और जेठालाल यह देखकर हैरान रह गया.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. लेटेस्ट एपिसोड सोनू और टप्पू के शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है. भिड़े और बापूजी चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द योग्य लड़के और लड़की से दोनों की शादी करवा दें. इसलिए वह पंडित से बात भी करते हैं. हालांकि सोनू और टप्पू अभी शादी करने के मूड में नहीं है. जैसे ही गोकुलधाम सोसाइटी में रिश्ते वाले आने को रहते हैं. टप्पू सेना किक्रेट का बहाना बनाकर चले जाते हैं. हालांकि अब लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलता है कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है.

सोनू-टप्पू की हुई शादी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि भिड़े, माधवी, बापूजी और जेठालाल जैसे ही मंदिर की ओर देखेंगे सोनू टप्पू को माला पहनाती है. भिड़े तुरंत कहेगा, नहीं. तभी टप्पू भी सोनू को हार पहनाता है और टप्पू सेना कहते हैं कि फाइनली शादी संपन्न हो गई. ऐसे में तमाम परेशानियों को दूर करते हुए अब टप्पू और सोनू पति-पत्नी बन गए हैं. आने वाले टे्विस्ट में यह पता चलेगा कि क्या भिड़े और जेठालाल उन्हें अपनाएंगे या कोई बड़ा तूफान आने वाला है.

मंदिर की ओर जाते हैं टप्पू सेना

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि टप्पू, गोली, पिंकू, गोगी और सोनू अपने फोन बंद करके मंदिर में शादी करने की योजना बनाते हैं. वह अपने घर से शादी के कपड़े लेकर निकल पड़ते हैं. हालांकि सोनू ने भिड़े को कहा कि वह अपनी दोस्त को जन्मदिन विश करने जा रही है. हालांकि जब भिड़े मिठाई की शॉप में पहुंचता है, तो उसे वह दोस्त दिखती है. जब भिड़े झूठ का भंडाभोड़ करता है और चाचा जी और जेठालाल को सच्चाई बताता है. वह कहता है कि सोनू और टप्पू हमसे झूठ बोलकर कोई गलत रास्ते की ओर निकल जाते हैं.

भिड़े और जेठालाल को मिलता है सोनू और टप्पू का अहम सुराग

भिड़े और जेठालाल बिना देर किए उन्हें ढूढ़ने जाता है. तभी जेठालाल के मोबाइल पर एक मैसेज आता है. जिसमें 4000 किसनी माला शॉप पर टप्पू ने खर्च किए हैं. वे लोग मंदिर के करीब जाकर पूछताछ करते हैं. दुकानवाले से जैसे ही भिड़े पूछता है कि क्या कोई बच्चे यहां 4000 का फूल लेकर गए हैं. वह कहता है कि हां अभी गए है. तब भिड़े पूछता है कि वह क्या बातें कर रहे थे. तभी वह कहता है कि सभी भागकर शादी करने की योजना बना रहे थे. वहां मौजूद लोग शॉक्ड हो जाते हैं.