Vedant Samachar

RAIPUR:जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए संयुक्त टीम गठित कर बाल विवाह रोकथाम की कार्रवाई की गई

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। जिले के उरला थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के विवाह की तैयारी की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए संयुक्त टीम गठित कर बाल विवाह रोकथाम की कार्रवाई की गई।

बाल विवाह अपराध है… अक्षय तृतीया 10 मई के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिये प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है। ऐसे आयोजनो पर अंकुश लगाने जहां लोगो को जागरूक किया जा रहा है, वहीं कार्यक्रमो मे सेवाये देने वाले मैरिज हॉल, टैंट व्यवसायी, बैंड-बाजा, कैटर्स संचालको के अलावा पंडित-मौलवियों को भी सख्त संदेश दिया जा रहा है। उनसे कहा गया है कि वैवाहिक आयोजन के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं वर-वधु निर्धारित आयु से कम के तो नही है। यदि ऐसा पाया गया तो दोनो पक्षोें के अलावा आयोजन कार्यरत सभी व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Share This Article