Vedant Samachar

इस ट्रेंड को अपना लो या तोड़ दो… IPL 2025 में जीतने का यही फॉर्मूला है…

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली ,10अप्रैल 2025: IPL शुरू हुआ तो वो एक ट्रेंड बन गया. आज दुनिया भर में कई क्रिकेट लीग हैं. लेकिन, अब IPL के 18वें सीजन में भी एक ट्रेंड बनता दिख रहा है. ये ट्रेंड IPL 2025 में टीमों की जीत की वजह बन रहा है. लीग में खेल रही 10 टीमों के लिए फॉर्मूला सिंपल है. जो ट्रेंड उभरकर आया है, उसे अपना लो या तोड़ दो. ये ट्रेंड 200 से ज्यादा रन के टोटल को खड़ा कर उसे चेज करने या फिर उसे डिफेंड करने से जुड़ा है. IPL 2025 के शुरुआती 23 मुकाबलों में से 10 मैचों के अंजाम की स्टोरी इसी फॉर्मूले पर बेस्ड दिखी है.

ट्रेंड: 200 प्लस रन का टारगेट डिफेंड करो या चेज
IPL 2025 में अब तक 10 मैचों में टीमों ने पहले खेलते हुए 200 से ज्यादा रन का टोटल खड़ा किया. जिसमें से 9 बार ये टोटल डिफेंड किए गए. यानी, टीमों ने इस ट्रेंड को अपनाया कि 200 प्लस रन बनाओ और फिर उसे डिफेंड कर जीतो. वहीं 10 में से एक बार जीत उस टीम को नसीब हुई, जिसने ये ट्रेंड तोड़ा. मतलब उसने 200 प्लस रन के टारगेट को चेज किया. अब वो 10 मैच कौन-कौन से रहे आइए जानते हैं.

10 मैचों नें 9 बार डिफेंड करने वाले जीते, 1 बार चेज करने वाले
IPL 2025 में ऐसा पहली बार 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले मुकाबले में देखने को मिला. SRH ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए, फिर उसे डिफेंड कर जीत दर्ज की. राजस्थान की टीम 287 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना पाई थी.

24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले मुकाबले में 200 प्लस रन का टारगेट चेज होता दिखा. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में ही 9 विकेट पर 211 रन बना दिए थे.

25 मार्च को 200 प्लस टोटल वाला तीसरा मुकाबला भी देखने को मिला, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस 232 रन ही बना सकी थी.

3 अप्रैल को 200 प्लस रन वाला IPL 2025 में चौथा मैच देखने को मिला. SRH के खिलाफ इस मैच में KKR ने 80 रन से जीत दर्ज की थी. KKR ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे. जवाब में उसे डिफेंड करते हुए SRH को 120 रन पर रोक दिया था.

4 अप्रैल को LSG और MI के बीच खेला मुकाबला भी 200 प्लस रन के टोटल के डिफेंड होने का गवाह बना. पहले खेलते हुए इस मैच में लखनऊ की टीम ने 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस 191 रन ही बना सकी थी.

5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन बनाकर उसे डिफेंड कर जीता था. 7 अप्रैल को RCB ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 222 रन का टारगेट डिफेंड किया था.

8 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 238 रन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डिफेंड किए थे. उसी तारीख को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 219 रन डिफेंड किए थे.

और, 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 218 रन के टारगेट को डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की है.

Share This Article