Vedant Samachar

पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों का सरेंडर… पहलगाम आतंकी हमले के बाद अफरीदी पर सबसे बड़ा ‘वार’

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली 02मई 2025 : पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शाहिद अफरीदी ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने सारी हदें पार करते हुए भारतीय सेना को लेकर अपशब्द कहे थे. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. धवन ने अफरीदी पर पलटवार करते हुए कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के हश्र की याद दिलाई थी. अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने अफरीदी पर अब तक का सबसे बड़ा वार किया है . उन्होंने अफरीदी को 1971 के युद्ध में भारतीय सेना के सामने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों के सरेंडर की बात याद दिलाई है. गौरव ने आईपीएल और पीएसएल का उदाहरण देते हुए दोनों देशों में खेल की स्थिति का अंतर बताकर अफरीदी को आईना दिखाया और बोलती बंद कर दी.

गौरव बिधूड़ी ने किया पलटवार
शाहिद अफरीदी ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में भारतीय सेना को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि कश्मीर में 8 लाख भारतीय सैनिक तैनात हैं. इसके बावजूद पहलगाम में हुए हमले को रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर सके. इसके जवाब में गौरव बिधुड़ी ने कहा, “पहलगाम में हुए हमलों से पूरा देश अभी भी सदमे में है और भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों ने पाकिस्तानियों को पागल कर दिया है. मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 1971 में 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था, इसलिए कृपया हमें क्षमता के बारे में सिखाने की कोशिश ना करें.”

अफरीदी ने पहलगाम में हुए हमले को पाकिस्तान का हाथ होने का सबूत मांगा था. इसके जवाब में गौरव बिधूड़ी ने कहा, “जब सबूत मांगे जा रहे हैं तो हम आपको कुछ साबित क्यों करें. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है.”

IPL और PSL के जरिए दिखाया आईना
शाहिद अफरीदी ने अपने इंटरव्यू में खेल के जरिए कूटनीति और रिश्ते सुधारने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि इसमें उनका बहुत विश्वास है. लेकिन गौरव बिधूड़ी ने उनकी पूरी पोल खोल दी. उन्होंने कहा, “आप खेल कूटनीति के बारे में बात कर रहे थे, इसलिए मैं यह बताना चाहूंगा कि हाल ही में नीरज चोपड़ा ने खुद आपके ओलंपिक चैंपियन नदीम को आमंत्रित किया था, इसलिए हमसे खेल भावना के बारे में ज्ञान ना दें.”

उन्होंने आगे कहा, “आपके पास पीएसएल है, हमारे पास आईपीएल है. देखिए कि दुनिया कहां खेल रही है. आपने बताया कि भारत में आपको कैसे धमकियां मिलीं. लेकिन दुनिया यहां खेल रही है, जबकि कोई वहां नहीं आ रहा है. साफ तौर पर दिख रहा है कि आप पागल हो गए हैं. लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान क्या है.”

Share This Article