Vedant Samachar

शर्मीलेपन को दूर करने और अभिनय में निपुण बनने के लिए सनी देओल ने छोड़ा था भारत

Lalima Shukla
4 Min Read
Oplus_131072

मुंबई, 16 मार्च 2025: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ इस हफ्ते सुपरस्टार सनी देओल के सम्मान में एक खास एपिसोड लेकर आ रहा है। आगामी फिल्म ‘जाट’ की स्टारकास्ट इस शो में शिरकत करेगी, जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार मंच की रौनक बढ़ाएँगे। इस खास मौके पर ‘आइडल का आशीर्वाद फेस’ रागिनी, मशहूर गाने ‘जब हम जवां होंगे’ की सुरीली प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगी। वहीं, हमेशा चार्मिंग और एनर्जेटिक सनी पाजी भी इस पर दिल छू लेने वाला जवाब देंगे, जिसे सुनना आप मिस नहीं करना चाहेंगे।


सनी देओल कहेंगे, “रागिनी ने मुझे उस वक्त में वापस पहुंचा दिया, जब हमने यह गाना शूट किया था। इस गाने को पूरा करने में हमें कई दिन लगे, क्योंकि मौसम बार-बार बदल रहा था, और हमें सही परिस्थितियों का इंतजार करना पड़ रहा था। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग किसी पिकनिक से कम नहीं थी, हमने खूब मस्ती की। यह मेरी सबसे पसंदीदा और मजेदार फिल्मों में से एक है। कोई टेंशन नहीं, कोई ओवरथिंकिंग नहीं, बस फन ही फन! जिस तरह से तुमने यह गाना गाया, मैं सच-मुच उस दौर में लौट गया। मुझे यह भी याद आ रहा है कि इस फिल्म में सोनू निगम जी ने मेरे बचपन का किरदार निभाया था।”


इसके बाद बादशाह सनी देओल पूछेंगे, “आपको कब एहसास हुआ कि आपको फिल्मों में आना है? क्या यह बचपन से ही आपका सपना था?” इस पर सनी देओल जवाब देते हुए कहेंगे, “बचपन में मैं इन सबसे काफी दूर था, लेकिन वह कहते हैं न कि यह सब जीन्स में होता है। कहीं न कहीं मेरे अंदर यह जुनून पहले से था। मैं अपने पिता (धर्मेंद्र) के साथ बड़ा हुआ, उनकी हर फिल्म देखी, और बिना सोचे-समझे मैं भी उसी रास्ते पर चल पड़ा। बचपन में हम सिर्फ मस्ती किया करते थे, पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद यह तय करना था कि आगे क्या करना है। तभी मैंने फैसला किया कि मुझे एक्टर बनना है। तब मैं लगभग 19-20 साल का था। मैं बहुत शर्मीला था, इसलिए मैंने खुद को अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकालने का सोचा। मैंने विदेश जाकर एक थिएटर स्कूल जॉइन किया, जहाँ कोई मुझे नहीं जानता था। वहीं से मैंने काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे मेरा आत्मविश्वास बढ़ने लगा। वहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई। फिर मैं भारत लौटा और ‘बेताब’ और ‘अर्जुन’, ‘डकैत’ जैसी फिल्मों में काम किया।”
संगीत, भावनाओं और अनसुनी कहानियों से भरपूर इंडियन आइडल 15 का यह एपिसोड मिस न करें। इस खास एपिसोड में आपको संगीत, भावनाओं और दिलचस्प किस्सों की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इस शनिवार और रविवार रात 8:30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर जरूर ट्यून करें।

Share This Article