Raipur News: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के तत्वाधान में ‘‘संडे ऑन साइकिल अभियान‘‘

रायपुर, 06 अप्रैल (वेदांत समाचार)। खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत और फिटनेस को दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से, माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री ने 17 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का उद्घाटन किया गया है। यह साइकिलिंग पहल तब से “Sunday On Cycle” के बैनर तले एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में विकसित हुई है।


इसी तारतम्य में फिट इंडिया मिशन राज्य पुलिस बलों के सहयोग से 06 अप्रैल 2025 को पूरे भारत में ‘‘संडे ऑन साइकिल‘‘ अभियान का एक विशेष संस्करण आयोजित करने एवं पुलिस द्वारा अपने कार्यक्रमों, सामुदायिक गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से ‘‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज‘‘ नारे का उपयोग करके फिटनेस एवं दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व के बारे में आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 06.04.2025 को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के तत्वाधान में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह तथा सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात पुलिस मुख्यालय श्री संजय शर्मा के नेतृत्व में रायपुर पुलिस के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के लगभग 150 सदस्य रक्षित केन्द्र स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड से ‘‘संडे ऑन साइकिल अभियान‘‘ की शुरूवात करते हुये सायकल चलाकर अनुपम गार्डन पहुंचे तथा अभियान के तहत अनुपम गार्डन में कार्यक्रम व सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से फिटनेस एवं दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व के बारे में लगभग 400-500 आम जन को जागरूक किया गया एवं पुनः अनुपम गार्डन से सायकल चलाकर पुलिस परेड ग्राउण्ड पहुंच कर ‘‘संडे ऑन साइकिल अभियान‘‘ का समापन किया गया है।

अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक लाईन निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक अनीश सारथी, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के प्रशिक्षक सतीश कुमार दुबे एवं रेणु पारेख तथा थानों के थाना प्रभारीगण सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहें।