कोरबा, 24 मार्च (वेदांत समाचार) I दिनांक 24/03/2025 सें 29/03/2025 तक किया जायेगा। इस आयोजन में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के कुल 150 छात्र सम्मलित हो रहे है। ग्रीष्मकालीन / खेल शिविर का आयोजन के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए खेल विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत क्रिकेट, चेस, तैराकी, किक बक्सिगं एवं सिल्फ डिफेंस जैसे कौशल छात्रों को सिखाये जा रहे है। अन्य गतिविधियो में मस्तिष्क व्यायाम, कला और शिल्प बोनान्ज़ा, कटलरी (टेबल मैनर्स), मोमबत्ती बनाना, मजेदार खेल और आग रहित खाना पकाना आदि गतिविधियां शामिल है।

शाला के चेयरमैन किशोर कुमार साहू, डायरेक्टर दिलीप साहू, प्राचार्य ड़ी. एस. राव एवं हेड मास्टर जगजीत सिंह ने छात्रों के ग्रीष्मकालीन / खेल शिविर का आयोजन में छात्रों के प्रयास की सराहना की।