बच्चों में अच्छे संस्कारों को रोपित करना आसान होता है …ब्रह्माकुमारी सविता दीदी
रायपुर ,02 मई 2025(वेदांत समाचार)। राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि सभी बच्चों में कुछ न कुछ खुबियाँजरूर होती हैं। आपको उन खूबियों को पहचान कर आगे बढऩा है। उन्होंने प्रेरणा देते हुए कहा कि आप में से कोई वीर शिवाजी जैसा हिम्मती बनेगा तो कोई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसा दृढ़ प्रतिज्ञ बनेगा और कोई रानी लक्ष्मी बाई व अहिल्या देवी जैसी महान बनकर देश का नाम रोशन करेगी परन्तु आप बच्चों को वादों का पक्का होना जरूरी है। बच्चे मन के सच्चे और अच्छे होते हैं। इसलिए सबके प्यारे होते हैं।
डॉ. वर्णिका शर्मा आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विश्व शान्ति भवन चौबे कालोनी रायपुर में आयोजित समर कैम्प के उद्घाटन अवसर पर बच्चों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने आगे कहा कि समर कैम्प अपनी प्रतिभा को पहचानने का अवसर देता है। स्कूल के दौरान आप बच्चों को पढ़ाई के अलावा दूसरे कामों के लिए समय नहीं मिल पाता है। इसलिए समर कैम्प का सदुपयोग रचनात्मक कार्यों के लिए करना होगा।
अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने बच्चों में उत्साह का संचार करते हुए कहा कि यहाँसमर कैम्प में जो सिखाया जाएगा वह आगे चलकर आप बच्चों के जीवन में बहुत काम आने वाला है। इसलिए गम्भीरता के साथ समर कैम्प का लाभ लेना। यहाँ जो सीखेंगे उसे अपने दोस्तों को भी बतलाना। उन्होंने ब्रह्माकुमारी बहनों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन पूरे विश्व में सेवा भाव और समर्पणता के साथ काम कर रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय खण्डेलवाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप बच्चे बहुत ही भाग्यशाली हैं जो यहाँ उच्च आदर्शों वाली संस्थान में आए हैं। यहाँ प्राप्त शिक्षाओं को जीवन में धारण करें। बड़ों का आदर करें और आदर्शों को अपनाएं। अच्छे इन्सान बनकर अपने माता-पिता का नाम रौशन करें।
रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बतलाया कि शहर में अनेक संगठन समर कैम्प का आयोजन करती हैं लेकिन हमारा यह कैम्प उन सबसे अलग है क्योंकि यहाँ बच्चों को संस्कारित करने का कार्य किया जाता है। उनको नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छोटे पौधों का रोपण करना सहज होता है। उसी प्रकार बच्चों में अच्छे संस्कारों को रोपित करना आसान होता है। इसलिए आज ऐसे प्रयासों की जरूरत है कि जिसमें मुनष्य गुणवान बनने के लिए प्रेरित हो।
इस अवसर पर बोलते हुए ब्रह्माकुमारी सिमरन दीदी ने बतलाया कि यह समर कैम्प चौबे कालोनी रायपुर में विगत सत्रह वर्षों से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का समावेश कर उनके व्यक्तित्व का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सुन्दर हाथ वह है जो कि परिश्रम करे। सुन्दर मुख वह है जो कि मीठा बोले और सुन्दर चेहरा वह है जिसमें मुस्कुराहट हो। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी दीक्षा दीदी ने किया।