Vedant Samachar

Suicide Case : NEET एग्जाम से एक दिन पहले नाबालिग छात्रा लगा ली फांसी

Vedant samachar
2 Min Read

राजस्थान की शिक्षा नगर कोटा में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। यहां रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार, नीट परीक्षा के एक दिन पहले अपनी जान देने वाली मृतक छात्रा मध्य प्रदेश की रहने वाली थी, जिसने कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथपुरम इलाके का है। यहां रविवार को आयोजित होने वाले नीट एग्जाम से एक दिन पहले ही छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज यानी रविवार को छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि नाबालिग छात्रा और उसका परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश श्योपुर का निवासी है। पूरा परिवार कोटा में रह रहा था और छात्रा कोटा में रहकर नीट एग्जाम की तैयारी कर रही थी रविवार को नीट की परीक्षा का कोटा में आयोजन होना है। उसके एक रात पहले ही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड के पीछे आखिर क्या वजह रही? इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

आपको बता दे की शिक्षा की काशी कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद हैं। लेकिन बीते कुछ सालों से छात्रों में अलग-अलग कारणों से मानसिक तनाव देखने को मिल रहा है। साल 2025 में जनवरी से अब तक कल 15 छात्रों ने सुसाइड किया है। वहीं चौंकाने वाली बात यह रही कि अप्रैल माह के अंदर ही चार छात्रों ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है जो की प्रशासन के लिए भी गंभीर चिंता की बात है।

Share This Article