Vedant Samachar

सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में रॉकी – एक डाइनामिक रॉकस्टार के रूप में एंट्री करेंगे सुधांशु पांडे

Lalima Shukla
3 Min Read

मुंबई, 28 मार्च 2025: सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ लगातार दर्शकों को भावनात्मक और जीवन से जुड़ी कहानियां पेश करता आ रहा है, जो हर पीढ़ी को जोड़ती हैं। अब यह शो प्रसिद्ध अभिनेता सुधांशु पांडे का स्वागत करने के लिए तैयार है, जो रॉकी नामक एक करिश्माई रॉकस्टार की भूमिका में नजर आएंगे। रॉकी वंदना (परिवा प्रणति) के कॉलेज के पुराने दोस्त हैं, जिनकी एंट्री वागले परिवार में हलचल मचा देगी!


इस रोमांचक कहानी में, राजेश (सुमित राघवन) और वंदना के बच्चे उस वक्त निराश हो जाते हैं जब वे अपने पसंदीदा कंसर्ट के टिकट पाने में असफल रहते हैं। तभी वंदना एक चौंकाने वाला खुलासा करती हैं कि कंसर्ट में परफॉर्म करने वाला आर्टिस्ट, रॉकी उनका पुराना कॉलेज फ्रेंड है और वही है जिसने कभी एक गाने के जरिए उन्हें प्रपोज किया था। यह जानकर राजेश को जलन और जिज्ञासा दोनों होती है। ड्रामा तब और बढ़ जाता है जब रॉकी वागले परिवार के घर पहुंचते हैं, अपनी रॉकस्टार पर्सनैलिटी, लंबे बाल और करिश्माई अंदाज से पूरे मोहल्ले में धूम मचा देते हैं। वंदना अपने पुराने दोस्त से मिलकर बेहद खुश होती हैं, लेकिन राजेश अपनी असुरक्षा और मिड-लाइफ क्राइसिस के चलते खुद को चुनौती में पाता है और अनपेक्षित प्रतिस्पर्धा से जूझता है।

क्या राजेश अपने मन की जलन पर काबू पा सकेगा, या फिर रॉकी की भव्य उपस्थिति उसके जीवन में उथल-पुथल मचा देगी?

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा, “मुझे गाना और परफॉर्म करना पसंद है, और रॉकी जैसे एक एनर्जेटिक, लार्जर-देन-लाइफ किरदार को निभाने का मौका पाकर मैं तुरंत जुड़ गया। रॉकी एक आकर्षक और आत्मविश्वासी व्यक्ति है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है, लेकिन दिल से वह एक सरल इंसान है जो अपनी पुरानी दोस्ती को महत्व देता है। वागले की दुनिया की पूरी टीम ने मेरा बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे यह अनुभव और भी खास हो गया। सुमित और परिवा के साथ काम करना शानदार रहा और इस मजेदार सेटअप में स्क्रीन साझा करना मेरे लिए खुशी की बात है।”

देखिए ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर!

Share This Article