Vedant Samachar

इतना बड़ा धोखा… वैभव सूर्यवंशी 14 नहीं बल्कि इतने साल के हैं, इस दावे से मचा हड़कंप

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली,02 मई 2025 : बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय पूरे क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं. वह अभी सिर्फ 14 साल के हैं, लेकिन उनके कारनामे बड़े-बड़े गेंदबाजों के होश उड़ा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में 35 गेंदों पर शतक लगातकर इतिहास रचा था. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा और सबसे तेज भारतीय भी हैं. लेकिन खेल के साथ-साथ उनकी उम्र भी सवालों के घेरे में है. भारत के पूर्व दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठाया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वैभव की उम्र में बड़ा दावा किया है.

क्या 14 साल के नहीं हैं वैभव सूर्यवंशी?
बिहार के समस्तीपुर जिले के छोटे से कस्बे ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. इसके बीचे की सबसे बड़ी वजह उनका एक पुराना इंटरव्यू भी है, जो साल 2023 का है. तब उन्होंने सितंबर में अपना जन्मदिन बताया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा था कि सितंबर में वह 14 साल के पूरे हो जाएंगे. लेकिन डॉक्यूमेंट में उनका जन्म 27 मार्च 2011 का है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें 2 शख्स नजर आ रहे हैं. ये दोनों शख्स खुद को वैभव सूर्यवंशी के गांव का बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वैभव की असली उम्र 16 साल है.

इस वीडियो में एक शख्स कहता है कि हम बिहार, समस्तीपुर के रहने वाले हैं. वैभव सूर्यवंशी उनके साथ खेला करते थे, वह वैभव को नेट्स में गेंदबाजी भी करते थे. फिर ये शख्स कहता है कि सबसे ज्यादा मेहनत वैभव की नहीं, उनके पिता जी की है. वह वैभव को रोजाना पटना ले जाते थे. हम लोगों को बुलाते थे और नेट्स में गेंदबाजी करवाते थे, जिसके बाद पार्टी भी देते थे. वीडियो में ये शख्स आगे कहता है कि उन्हें गर्व है कि बिहार का लड़का छा रहा है लेकिन दुख इस बात का है कि वैभव की उम्र 14 साल बताई जा रही है, उसकी असली उम्र बताई जाती तो और मजा आता, उसकी असली उम्र है 16 साल. इस वीडियो के वायरल होते ही अब वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं चला बल्ला
1 मई को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला शांत रहा. इस मैच में वह सिर्फ 2 गेंद ही खेल सकी और बिता खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे. इससे पहले उन्होंने 19 अप्रैल को अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था. जहां वह 34 रन बनाने में कायमाब रहे थे. इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 16 रन की पारी खेली, फिर गुजरात के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ा. लेकिन मुंबई के खिलाफ वह फ्लॉप रहे.

Share This Article