Vedant Samachar

सुभासिनी, पिंकी, कौशल को आयुष्मान कार्ड मिलते ही चेहरों पर आईं मुस्कान, सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण

Vedant samachar
1 Min Read
सुभासिनी, पिंकी, कौशल को आयुष्मान कार्ड मिलते ही चेहरों पर आईं मुस्कान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 27 अप्रैल 2025/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित सुशासन तिहार आम जनमानस के लिए राहत और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है। इस अभियान के अंतर्गत अब सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर इसका लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से समाधान खुद चलकर दरवाजे पर पहुंच रहा है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत बैगीनडीह  निवासी सुभासिनी डनसेना एवं पिंकी डनसेना तथा कौशल नायक निवासी बिलाईगढ़ ब द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था, जिससे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा द्वारा आयोजित सुशासन तिहार में आवेदन दिया  बरमकेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से मिले आवेदन पर त्वरित निराकरण करते हुए  घर तक आयुष्मान कार्ड भेजा गया जिससे तीनों हितग्राही आयुष्मान कार्ड पा कर गदगद हो गये और छत्तीसगढ़ सरकार की इस सुशासन तिहार का प्रशंसा करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।
सुहासिनी डनसेना ने कहा कि यह पहली बार महसूस हुआ कि सरकार की योजनाएं वास्तव में हमारे दरवाजे तक पहुंची है।

Share This Article