NEET UG 2025: छत्तीसगढ़ में भी NEET UG 2025 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जहां परीक्षा केंद्रों (NEET UG 2025) पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा सेंटर पहुंचे छात्रों की कड़ी चेकिंग की गई। इस दौरान छात्रों के हाथों में बंधे धागे, गले से रुद्राक्ष की माला तक उतरवाई है।
इतना ही नहीं बड़ी संख्या में छात्र लोअर टी-शर्ट (NEET UG 2025) ही पहनकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। इसके पीछे की वजह यह सामने आई है कि कड़ी सुरक्षा के बीच जांच के दौरान ज्यादा समय लगता है और साधारण कपड़ों में किसी तरह की समस्या या शंका भी सुरक्षा की टीम को नहीं होती है। वहीं नीट यूजी की परीक्षा शुरू हो गई है।
45 हजार छात्र परीक्षा में होने वाली है शामिल
नीट यूजी की परीक्षा को प्रदेश में कराने के लिए 27 परीक्षा केंद्र (NEET UG 2025) बनाए गए हैं1 जहां रायपुर जिले के 9 हजार 300 और प्रदेशभर से करीब 45 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। एग्जाम सेंटर्स पर कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसी के साथ ही जैमर और बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लगी हुई है।

सिर्फ लोअर टी-शर्ट में एग्जाम देने पहुंचे छात्र
नीट यूजी एग्जाम सेंटर (NEET UG 2025) पर प्रदेश के सबसे ज्यादा छात्र लोअर टी-शर्ट पहनकर पहुंचे हैं। परीक्षा से पहले सभी छात्रों की कड़ी चेकिंग की गई। इस बीच गले का ताबीज, रुद्राक्ष की माला उतरवाई। वहीं हाथ में बंधे धागे एग्जाम सेंटर में सिर्फ ट्रांसपेरेंट बोतल की ही परमिशन है।
दोपहर दो बजे से शुरू हो गई परीक्षा
छत्तीसगढ़ में नीट यूजी की परीक्षा के लिए 27 सेंटर्स बनाए गए हैं। जहां एग्जाम से पहले कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बीच छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया। इस बीच परीक्षा देने जा रहे छात्रों को किसी तरह का मैटलिक आयटम जिसमें कड़ा, ज्वेलरी समेत अन्य आयटम पहनकर जाने नहीं दिया गया।