कोरबा,14 मई (वेदांत समाचार)। जैन पब्लिक स्कूल, कोरबा के विद्यार्थियों ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100% परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिससे विद्यालय का गौरव और भी बढ़ा है।
10वीं बोर्ड परीक्षा 2025:
प्रथम स्थान: नामामी चटर्जी – 93.6%
द्वितीय स्थान: स्नेहा उपाध्याय – 92.8%
तृतीय स्थान: ऋद्धि अग्रवाल – 86.8%

12वीं बोर्ड परीक्षा 2025:
प्रथम स्थान: Arti Chauhan – 94.6%
द्वितीय स्थान: Yatharth Verma – 93.6%
तृतीय स्थान: Ishanvi Gupta – 89.6%
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता वी. नायर ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि और 100% परिणाम पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। जैन पब्लिक स्कूल, कोरबा परिवार इस अभूतपूर्व सफलता पर गर्व करता है और सभी विद्यार्थियों को दिल से बधाई देता है।