बेमेतरा,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। चंडीगढ़ स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी में आयोजित MU20 सम्मेलन 2025 में एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश भर से लगभग 20 प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूलों के 350 से अधिक प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया।
एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार

एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के 16 प्रतिभागियों ने चार चुनौतियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और कई पुरस्कार जीते। इनमें थिएट्रिक्स चैलेंज में रनर-अप पुरस्कार, इम्पैक्ट चैलेंज में 4 पदक और पावर ड्रिल में 1 पदक शामिल हैं।
विद्यालय संचालिका ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
विद्यालय संचालिका श्रीमती भावना बोहरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें सतत प्रयास, नवाचार और दृढ़ संकल्प की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और ईमानदारी, अनुशासन, निरंतरता और सकारात्मक सोच ही वे चार स्तंभ हैं जिन पर एक सशक्त व्यक्तित्व और सुनहरा भविष्य निर्मित होता है।
विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों का आभार
श्रीमती बोहरा ने विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग ने छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाया। एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने इस सम्मेलन में न केवल पुरस्कार अर्जित किए बल्कि आयोजकों के हृदयों में अपनी अमिट छाप भी छोड़ी।