Vedant Samachar

एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के विद्यार्थियों ने किया IIT भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण

Vedant Samachar
5 Min Read

बेमेतरा,11 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) – एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के कक्षा 11वीं और 12वीं के गणित संकाय के 53 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों के दल ने हाल ही में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा संस्थानों की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उनमें नवाचार, तकनीकी ज्ञान एवं अनुसंधान के प्रति रुचि उत्पन्न करना था।

इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने IIT भिलाई परिसर का भ्रमण किया और विभिन्न तकनीकी विभागों, प्रयोगशालाओं एवं अनुसंधान सुविधाओं को नजदीक से देखा। उन्हें वहाँ के विशेषज्ञों और विद्यार्थियों से संवाद करने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने IIT में अध्ययन की प्रक्रिया, विभिन्न पाठ्यक्रमों, शोध परियोजनाओं तथा करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

छात्र-छात्राओं ने आईआईटी के विद्यार्थियों एवं कैम्पस के वातावरण को नजदीक से अनुभव किया व देखा और वहाँ के विद्यार्थियों व प्रोफेसरों से बातचीत कर अनेक प्रेरणादायक व उनके अनुभवों से बातें सीखीं। यह अनुभव उनके शैक्षणिक और करियर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। IIT भिलाई के छात्र-छात्राओं ने एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए यह साझा किया कि उन्होंने कैसे कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास और लक्ष्य के प्रति समर्पण से IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाया। इस संवाद से स्कूल के विद्यार्थियों को न केवल प्रेरणा मिली बल्कि उन्हें तैयारी की सही दिशा भी प्राप्त हुई।

IIT भिलाई पहुँचने पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित और इंजीनियरिंग के विविध विषयों पर जानकारी दी गई और उन्हें अपने प्रश्न पूछने का अवसर भी मिला। यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।


भ्रमण के दौरान एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के विद्यार्थियों द्वारा IIT भिलाई के निदेशक महोदय को सम्मानस्वरूप एक स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट किया गया, जो दोनों संस्थानों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों का प्रतीक रहा। भविष्य में शैक्षणिक और तकनीकी सहयोग को और भी सशक्त बनाने हेतु, एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा द्वारा IIT भिलाई के डॉ॰ अनिल कुमार साओ (Dean of faculty) महोदय को विद्यालय भ्रमण हेतु औपचारिक रूप से आमंत्रित भी किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा,


“हमारा उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ना भी है। IIT जैसे संस्थानों का भ्रमण छात्रों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाता है और उन्हें जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरित करता है। हम आगे भी ऐसे प्रेरणादायक शैक्षणिक यात्राओं का आयोजन करते रहेंगे।”


एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा अपने शैक्षणिक कैलेंडर में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक एवं व्यावहारिक भ्रमण को विशेष रूप से शामिल करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को पुस्तक के बाहर की दुनिया से जोड़ना और उन्हें वास्तविक जीवन के अनुभव प्रदान करना है। इसी कड़ी में IIT भिलाई का यह भ्रमण आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय संचालिका श्रीमती भावना बोहरा ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, कि
“हमारे विद्यार्थियों का आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में जाकर अनुभव प्राप्त करना अत्यंत गौरवपूर्ण है। यह न केवल उनके शैक्षणिक विकास में सहायक होगा, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने और नए सपने देखने की प्रेरणा भी देगा। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूँ और आशा करती हूँ कि वे इस अनुभव को अपने जीवन में सकारात्मक रूप से उपयोग करेंगे।”


उन्होने ने यह भी कहा कि, “जब छात्र इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण करते हैं, तो वे केवल स्थान नहीं देखते बल्कि उस स्थान के वातावरण, संस्कृति और कार्यशैली को भी आत्मसात करते हैं। इससे उनका दृष्टिकोण व्यापक होता है और वे अपने भविष्य के प्रति और अधिक सजग हो जाते हैं।”

विद्यालय प्रशासन ने IIT भिलाई के सभी अधिकारियों, प्रोफेसरों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस भ्रमण को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Share This Article