CG BREAKING:पोकलेन व अन्य वाहनों में पथराव, केसीसीएल कपंनी में काम करने से रोका, जान से मारने की धमकी दी…

रायगढ़ ,14अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में मारपीट व पथराव की घटना घटित हुई है। जिसमें 4 लोगों ने मिलकर टिपर वाहन के चालक समेत 3 लोगों लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिए। साथ वाहनों में पथराव भी किया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम किया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक सहडोल जिला के ग्राम धांधुकोइ का रहने वाला सिवेन्द्र सिंह गोड़ 31 साल एनटीपीसी कोयला खदान रायकेरा के अंर्तगत काम कर रहे वीपीआर कंपनी में टीपर वाहन चलाने का काम करता है।

कल शाम को वीपीआर चेक पोस्ट नया सेंट्रल स्टोर के पास सिवेन्द्र उसका साथी प्रदीप कुमार यादव व पोकलेन मशीन चालक अनील कुमार यादव काम कर रहे थे। तभी बिच्छीनारा गांव का रहने वाला परशुराम एक्का, फूलप्रकाश एक्का, मदन चौहान व घुरउ उनके पास पहुंचे और केसीसीएल कपंनी द्वारा हमारे काम का रूपए नहीं दिया है और उस कंपनी का काम तुम लोग नहीं करोगे, कहते हुए गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

मारपीट से वाहन चालक हुए घायल
जब उन्होंने गाली देने से मना किया, तो चारों ने मिलकर लाठी-डंडे से सिवेन्द्र व उसके साथियों की पिटाई शुरू कर दी। इससे सिवेन्द्र के हाथ, कमर व उसके साथियों को शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट पहुंची। इसके बाद परशुराम एक्का व उसके साथियों ने वाहनों में पथराव शुरू कर दिया।

सिक्युरिटी गार्डों ने किया बीच-बचाव
इससे पोकलेन का कांच टूट गया और वाहनें कुछ मात्रा में क्षतिग्रस्त हो गई। विवाद बढ़ता देख आसपास के सिक्युरिटी गार्डों वहां पहुंचे और बीच-बचाव किया। ऐसे में घटना को अंजाम देकर चारों युवक वहां से चले गए। घटना के बाद सिवेन्द्र ने मामले की सूचना थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।