मुंबई,06 मार्च 2025: घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद दोबारा तेजी पकड़ ली। सुबह 11 बजकर 26 मिनट पर सेंसेक्स 71.90 अंक (0.09%) की बढ़त के साथ 73,817.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में 32.46 अंक (0.15%) की मजबूती देखी गई और यह 22,369.75 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान मेटल, ऑयल और गैस सेक्टर के शेयरों में उल्लेखनीय तेजी दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की थी। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 87.42 अंकों की बढ़त के साथ 73,817.65 पर और निफ्टी 35.05 अंकों की उछाल के साथ 22,372.35 पर पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार के आगे बढ़ने के साथ ही दोनों सूचकांक लाल निशान में चले गए थे। इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट देखी गई।
बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,895.04 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के कारण बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। फिर भी, चुनिंदा सेक्टरों में मजबूती ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा है।