मुंबई,28अप्रैल 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज और निजी बैंकों के शेयरों में शानदार उछाल, साथ ही विदेशी पूंजी के मजबूत प्रवाह के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। बीएसई सेंसेक्स ने 1,006 अंकों की छलांग लगाकर 80,000 के स्तर को पार किया, जबकि भारतीय रुपये में भी 38 पैसे की मजबूती देखी गई।
सोमवार को तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,005.84 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,218.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,109.35 अंक या 1.40 प्रतिशत उछलकर 80,321.88 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर लाभ में रहे, जबकि सात शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 289.15 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,328.50 अंक पर बंद हुआ।
बाजार की इस तेजी में लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों ने योगदान दिया, जिसमें फार्मास्यूटिकल, ऊर्जा और ऑटो सेक्टर सबसे आगे रहे। हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र इस रैली से अछूता रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्रमुख निजी बैंकों के शेयरों में भारी खरीदारी ने बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार में भारी निवेश किया, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना। इसके साथ ही, रुपये ने भी 38 पैसे की मजबूती हासिल की और यह 85.03 के स्तर पर बंद हुआ।