Vedant Samachar

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स और निफ्टी चौथे दिन भी उछले, बैंकिंग-ऑटो-आईटी शेयर चमके

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली ,20 मार्च 2025। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में शानदार बढ़त हासिल की। बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में उछाल के दम पर बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 ने मजबूत शुरुआत की। यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के उस फैसले के बाद देखी गई, जिसमें टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बावजूद इस साल ब्याज दरों में कटौती के अनुमान को कायम रखा गया।

सुबह 9:25 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 500 अंकों यानी 0.66% की बढ़त के साथ 75,950 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी50 में 127 अंकों या 0.56% की वृद्धि हुई और यह 23,034 पर कारोबार कर रहा था। 19 फरवरी के बाद यह पहला मौका है, जब निफ्टी ने 23,000 का आंकड़ा पार किया।

शुरुआती कारोबार का हाल

शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स 478.13 अंकों की छलांग लगाकर 75,927.18 पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 149.1 अंकों की तेजी के साथ 23,056.70 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, जोमैटो, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शानदार प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील जैसे शेयरों में कमजोरी देखी गई। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक संकेतों और मजबूत घरेलू मांग के चलते यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है।

Share This Article