नई दिल्ली,05मार्च 2025 : भारतीय क्रिकेटर का सिर गेंद लगने से फट गया है. उसका सिर पर टांके भी लगे. भारतीय खिलाड़ी के साथ ऐसा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के दौरान हुआ. घायल हुए भारतीय क्रिकेटर का नाम निखिल गांगटा है..
सेमीफाइनल मैच में एक भारतीय क्रिकेटर के साथ कांड हो गया. दरअसल, इस मुकाबले के दौरान उसका सिर फट गया. ऐसे गेंद लगने से हुआ, जिसके बाद वो खून से लथपथ गहो गया. हालत इतनी बुरी रही कि उसके सिर में टांके लगाने पड़े. ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले की कहानी नहीं बल्कि HPCA इंटर स्टेट सीनियर डेज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच की घटना है. ये मुकाबला सोलन और शिमला की टीम के बीच खेला जा रहा था, जिसमें निखिल गांगटा नाम का खिलाड़ी घायल हुआ है.
निखिल गांगटा को चोट कैसे लगी?
अब सवाल है कि निखिल गांगटा को चोट कैसे लगी? तो उसका वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में आप निखिल गांगटा को स्लिप में फील्डिंग करते देख सकते हैं. इसी दौरान एक गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगने के बाद स्लिप में उनकी ओर जाती है. गेंद उनके पकड़ने से पहले टप्पा खाती है और सीधा उनके सिर में जा लगती है. इस घटना में उनका सिर फट जाता है और चेहरे पर सूजन आ जाती है. उनकी आंख के पास काला भी पड़ जाता है.
सोलन के खिलाफ शिमला की टीम से खेल रहे थे निखिल
निखिल गांगटा इस मैच में शिमला की टीम का हिस्सा थे. उन्हें सोलन के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोट लगी. घायल होने से पहले निखिल गांगटा ने मैच में एक कैच भी पकड़ा था. उन्होंने ये कैच ओपनर नमन वर्मा का लपका था.
मुकाबले में सोलन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 88.3 ओवर में 10 विकेट पर 249 रन बनाए. जवाब में शिमला ने बेहतरीन पलटवार किया है. अब ऐसे में मुकाबले का नतीजा देखना दिलचस्प रहेगा.
निखिल गांगटा को चोट लगने के बाद उन्हें जल्दी से ठीक होने की शुभकामनाएं लगातार मिल रही है. घाव देखकर लग रहा है कि चोट गहरी है. जाहिर है उससे रिकवर होने में क्रिकेटर को थोड़ा वक्त लग सकता है.