Vedant Samachar

सितारे ज़मीन पर की टीम की सबसे गुस्सैल किरदार, सिमरन उर्फ़ गोलू से हो जाइए रूबरू

Vedant samachar
4 Min Read

मुंबई। जब से आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही लोगों में इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है। लेकिन जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ, दर्शकों की एक्साइटमेंट का लेवल और भी बढ़ गया। ट्रेलर में प्यार, मस्ती और पॉज़िटिविटी से भरी इस दुनिया की एक झलक देखने को मिली, जिसने साफ कर दिया कि ये फिल्म 2007 की सुपरहिट ‘तारे ज़मीन पर’ का एक स्पिरिचुअल सीक्वल है और परिवार के साथ देखने लायक एक मज़ेदार जर्नी देने वाली है। इसी बढ़ती चर्चा के बीच मेकर्स धीरे-धीरे फिल्म के कास्ट मेंबर्स से मिलवा रहे हैं। और अब बारी है एक खास किरदार से मिलने की, तो पेश है सिमरन मंगेशकर उर्फ गोलू।

मुंबई की रहने वाली सिमरन मंगेशकर फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में गोलू खान का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए एक वीडियो में सिमरन को सेट पर मस्ती करते हुए देखा गया, जहां वह अपने रोल को पूरी तरह एन्जॉय करती नज़र आईं।

वीडियो में सिमरन ने बताया कि उन्होंने ‘गली बॉय’ का एक सीन परफॉर्म करके ऑडिशन दिया था और उसी के बाद उन्हें इस फिल्म के लिए सिलेक्ट किया गया। वहीं, उनकी मां ने भी एक दिलचस्प बात शेयर की और कहा कि फिल्म में गोलू जैसा एंग्री और बदमाश टाइप किरदार निभाने वाली सिमरन असल ज़िंदगी में बिल्कुल उससे उलट है। असल में सिमरन एक बेहद शांत, सौम्य और अनुशासित लड़की हैं।

सिमरन की मां ने वीडियो में आगे ये भी बताया कि उनकी बेटी का सपना है कि एक दिन वो किसी अवॉर्ड शो में स्टेज पर खड़ी हो और सबके सामने ट्रॉफी उठाए। वीडियो का अंत सिमरन के एक इमोशनल मोनोलॉग से होता है, जहां वो एक दिल छू लेने वाला अवॉर्ड एक्सेप्टेंस स्पीच देती है। इस स्पीच में वह अपनी खुशी जाहिर करते हुए पूरी ‘सितारे ज़मीन पर’ की टीम को धन्यवाद देती है और ये अवॉर्ड उन सभी को समर्पित करती है।

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share This Article