Vedant Samachar

अमेरिका में स्टारबक्स पर मुकदमा, ब्राजील में मजदूरों से गुलामों जैसे काम कराने का आरोप

Vedant Samachar
1 Min Read

वॉशिंगटन,25 अप्रैल 2025: मशहूर कॉफी चेन स्टारबक्स के खिलाफ अमेरिका में एक श्रम अधिकार समूह ने मुकदमा दायर किया है। इंटरनेशनल राइट्स एडवोकेट्स ने वॉशिंगटन के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ब्राजील के आठ मजदूरों की ओर से यह दावा किया कि स्टारबक्स जिन फार्म्स से कॉफी खरीदता है, वहां मजदूरों को गुलामों जैसी अमानवीय परिस्थितियों में रखा जाता है। मुकदमे में स्टारबक्स पर अमेरिकी तस्करी नियमों के उल्लंघन और Cooxupe कंपनी के साथ व्यापार जारी रखने का आरोप है, जिसके फार्म्स पर मजदूरों का शोषण होने की शिकायत है।

मजदूरों का दावा है कि उन्हें बेहतर वेतन और अच्छे हालात का वादा कर काम पर रखा गया, लेकिन उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में काम करने और रहने को मजबूर किया गया। उनके खाने, परिवहन और अन्य खर्च उनकी तनख्वाह से काटे जाते हैं। स्टारबक्स ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे Cooxupe के 19,000 फार्म्स में से कुछ चुनिंदा फार्म्स से ही कॉफी खरीदते हैं, जहां श्रम कानूनों का सख्ती से पालन होता है।

Share This Article