Vedant Samachar

Korba: सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस

Vedant Samachar
1 Min Read

0 क्रीड़ा भारती कोरबा ने किया खिलाड़ियों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

कोरबा,13 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। खेल एवं खिलाड़ियों को समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती की कोरबा इकाई द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सीएमए-छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी ,डीडीएम रोड कोरबा में किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।

इस शुभ अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं संघ के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव जी एवं जिला कार्यवाह कैलाश नाहक जी ने खिलाड़ियों को हनुमान जी के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंग सुनाकर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। क्रीड़ा भारती प्रांत संपर्क प्रमुख एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी तथा छग किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि एकेडमी प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों के खेल के साथ साथ नैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है,इस हेतु खेल अभ्यास के साथ साथ विभिन्न आयोजन कराए जाते हैं।

इस अवसर पर नगर सह व्यवस्था प्रमुख अखिलेश तिवारी जी,जिला मंत्री बालगोविंद जायसवाल,रविन्द्र दुबे, नित्यानंद यादव के साथ साथ खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Share This Article