- खुशियों की रीत और #आपका शुक्रिया अभियान के माध्यम से मना रहा है 85 वर्षों की कारीगरी का जश्न
कोलकाता, 10 अप्रैल 2025: पूरे भारत में मशहूर ज्वेलरी ब्रांड, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने हाल ही में डेलॉइट की फरवरी 2024 रिपोर्ट में दुनिया के टॉप 100 लग्ज़री ब्रांड्स की लिस्ट में जगह बनाई है। 175 से अधिक शोरूम्स के आँकड़े के साथ सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ईस्ट इंडिया में सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड बन गया है। टीआरए की रिपोर्ट में सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स को लगातार चौथे साल देश के दूसरे सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड का दर्जा मिला है और साल 2024 में इसका नाम सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड्स में भी शामिल रहा। इस विशेष अवसर पर कंपनी ने ‘बैंगल उत्सव’ की शुरुआत की है, साथ ही पोइला बोइशाख और अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसरों के लिए विशेष ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं। इन दोनों त्यौहारों को बंगाल और पूरे भारत में काफी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और इस दौरान सोना खरीदना और कीमती धातुओं में निवेश करना शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
सुवांकर सेन, एमडी और सीईओ, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स, ने कहा, “इस बार के बैंगल उत्सव में हमने 100 से भी अधिक नई डिज़ाइन्स पेश की हैं, जिनमें कंगन, ब्रेसलेट, चार्म्स, चूड़, बाला, पोला और शाखा शामिल हैं। ये डिज़ाइन्स गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम में उपलब्ध हैं और हर बजट और पसंद को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स हमेशा से कारीगरी की परंपरा को सम्मान देता आया है और आज के ज़माने के लालित्य को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है, क्योंकि हम ज्वेलरी को सिर्फ ज़ेवर नहीं, बल्कि एक विरासत मानते हैं। जिस प्रकार सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊँचाई की तरफ बढ़ रही हैं, हमने सोचा कि फ्लेक्सी एडवांस प्लान शुरू करने के लिए यह समय सबसे उपयुक्त है, जिससे हमारे ग्राहक आज की कीमत पर अपना गोल्ड बुक कर सकें और यदि आगे जाकर कीमतें और बढ़ती हैं, तो उन्हें उसका भी फायदा मिल सके। यह प्लान 1 मार्च, 2025 से शुरू हो चुका है, जो कि 20 अप्रैल, 2025 तक प्रभावी रहेगा और इसे पूरे देशभर के हमारे सभी शोरूम्स पर 5 अप्रैल से 4 मई, 2025 तक रिडीम किया जा सकता है।”
जोइता सेन, डायरेक्टर और हेड ऑफ मार्केटिंग एंड डिज़ाइन, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स, ने कहा, “आपका शुक्रिया अभियान हमारे कारीगरों को समर्पित है, जिनकी कारीगरी पर ही सेंको की विरासत टिकी है। पिछले 85 सालों से सेंको डिज़ाइन और बेहतरीन फिनिशिंग के मामले में जाना-माना नाम रहा है। हम अपने कारीगरों के समर्पण और पीढ़ियों से हमारे साथ जुड़ाव के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स अपने सभी ग्राहकों को 7 अप्रैल, 2025 से 4 मई, 2025 तक देशभर के सभी शोरूम्स पर खास छूट दे रहा है। इस बार पोइला बोइशाख और अक्षय तृतीया के मौके पर मिलने वाले ऑफर्स में 10 ग्राम सोने पर 2500 रुपए तक की छूट, पुराने सोने के एक्सचेंज पर 0% डिडक्शन, डायमंड ज्वेलरी पर सिर्फ 1 रुपए का मेकिंग चार्ज और डायमंड वैल्यू पर 10% तक की छूट शामिल हैं। प्लेटिनम ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर भी 20% तक की छूट दी जा रही है। इस बार की शुरुआती रेंज सिर्फ 40,000 रुपए से शुरू हो रही है। स्पेशल ऑफर के तहत डायमंड खरीदने पर गोल्ड फ्री और गोल्ड खरीदने पर सिल्वर फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा 11 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2025 के बीच यदि कोई ग्राहक एसबीआई कार्ड से 50,000 रुपए या उससे अधिक की खरीदारी करता है, तो उसे प्रति कार्ड 5000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। ग्राहक हमारे सभी शोरूम्स में जाकर या हमारी वेबसाइट https://sencogoldanddiamonds.com/ पर जाकर लेटेस्ट डिज़ाइन्स देख सकते हैं।
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने ‘खुशियों की रीत’ अभियान शुरू किया है, जो उन कारीगरों को समर्पित है, जिनके कौशल और समर्पण से धातुएँ सिर्फ ज़ेवर नहीं, बल्कि प्यार और परंपरा की अमानत बन जाती हैं। 85 साल से भी अधिक पुरानी इस कारीगरी की विरासत को सम्मान देते हुए, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स #आपकाशुक्रिया अभियान भी चला रहा है। यह अभियान उन कारीगरों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है, जिन्होंने हर फिलीग्री डिज़ाइन (ज़रदोजी का काम), नक्काशी और डायमंड सेटिंग में जान डालने का काम किया। यही सच्चे कलाकार सेंको की हर ज्वेलरी को सबसे विशेष बनाते हैं। इस अभियान के माध्यम से सेंको ने गोल्ड, डायमंड, पोल्की और एंटीक ज्वेलरी का एक बेहद खूबसूरत कलेक्शन भी पेश किया है, जो उस शानदार कारीगरी की झलक देता है, जो पीढ़ियों से सेंको की पहचान रही है।