मुंबई, 28 अप्रैल 2025: सोनी सब अपने दर्शकों के लिए एक बार फिर से ताजा, दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक कहानियाँ लेकर आ रहा है। चैनल का जल्द शुरू होने वाला शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ भी इसी सिलसिले की अगली कड़ी है, जिसमें हास्य, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। अपने दमदार अभिनय और सशक्त स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री आशी सिंह इस शो में कैरी शर्मा का किरदार निभाती नज़र आएंगी — एक महत्वाकांक्षी और ज़िंदादिल युवा जो वकील बनने की राह पर है।
कैरी एक दृढ़-संकल्पी और दयालु युवती है, जिसकी परवरिश दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुई है। कम उम्र में ही उसने अपने तीन छोटे भाई-बहनों की ज़िम्मेदारी संभाल ली थी, और आज वह आत्मनिर्भर और अपने सिद्धांतों पर अडिग है। आशी इस शो में अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया के साथ नज़र आएंगी, जो ‘युग’ नामक किरदार निभा रहे हैं — एक ऐसा किरदार जो उनके अब तक के आदर्शवादी किरदारों से बिलकुल अलग है।

अपने किरदार को लेकर बात करते हुए आशी सिंह ने कहा, “जब मैंने पहली बार कैरी के बारे में पढ़ा, मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इस किरदार को निभाना चाहिए। कैरी एक ऐसा किरदार है जो अपने परिवार को संभाल रही है, पार्ट-टाइम काम कर रही है और पढ़ाई में भी अव्वल है। वह लॉ की फाइनल ईयर की छात्रा है और एक वकील बनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वह सही के लिए खड़ी होती है और कभी भी खुद या दूसरों के लिए आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटती, खासकर तब जब उसे बिना मांगे सलाह दी जाए — यह बात मुझे बेहद प्रेरणादायक लगी। इस शो की दिलचस्प और हटकर लव स्टोरी भी मुझे बहुत उत्साहित कर रही है। एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूं जो मुझे चुनौती दें, और कैरी मेरे लिए वही कर रही है।”
‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ बहुत जल्द आपके टेलीविजन स्क्रीन पर, सिर्फ सोनी सब पर!