Vedant Samachar

सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद की कार सड़क हादसे का शिकार, मुंबई-पुणे हाईवे पर हुई दुर्घटना

Lalima Shukla
1 Min Read

फिल्म अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ये हादसा मुंबई-पुणे हाईवे पर हुआ है. हादसा बहुत बड़ा था मगर सोनाली बाल बाल बच गईं. अच्छी खबर ये है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है. सोनू सूद ने टीवी 9 से बात करते हुए बताया है कि उनकी पत्नी की गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ था, मगर शुक्र की बात ये है कि सोनाली हादसे में बाल बाल बच गई हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ मुंबई-पुणे हाईवे पर सफर कर रही थीं. कार उनका भांजा ही चला रहा था. तभी अचानक बड़ा हादसा हो गया.

इस घटना में सोनाली सूद की बहन और भांजा भी घायल हुआ है. ये हादसा सोमवार को देर रात में हुआ है. घायल हुए लोगों का नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि अभी घटना को लेकर बहुत जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

Share This Article