Vedant Samachar

कहीं आप भी तो बिना वजह नहीं खा रहे डोलो टेबलेट? हो सकते हैं ये नुकसान

Vedant Samachar
4 Min Read

कोरोना काल के बाद से देश में डोलो 650 कई सामान्य बीमारियों का इलाज बन गई है. बुखार हो, सिर दर्द हो या फिर शरीर में दर्द, बिना डॉक्टर की सलाह लोग डोलो खा लेते हैं. डोलो खाने से समस्या का समाधान तो हो जाता है, लेकिन इसके कई गंभीर साइड इफेक्ट भी हैं. डोलो 650 की खपत इतनी ज्यादा होना चिंताजनक है. एक अमेरिकी डॉक्टर ने भारत में डोलो 650 की खपत को लेकर ट्वीट भी किया गया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय चॉकलेट की तरह डोलो 650 खा रहे हैं

डोलो 650 कोरोना काल के दौरान सामने आई थी. इस समय बुखार के मरीजों को यह दवा दी जा रही थी. कोरोना काल बीत गया, लेकिन देश में इसका प्रयोग नहीं रुका. डोलो 650 को लेकर डॉक्टरों को आर्थिक लाभ पहुंचाए जाने का मामला भी सामने आया था. फिलहाल यह दवा देश भर में प्रचलन में है. इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के लिया भी जा रहा है. कुछ लोग तो कई दिन तक यह दवा लेते भी रहते हैं. बिना यह सोचे कि बिना डॉक्टर की सलाह और बिना जरूरत होने पर यह दवा खाने से गंभीर साइड इफेक्ट होते हैं.

बिना प्रिस्क्रिप्शन के मिल जाती है
डोलो 650 मेडिकल स्टोर से लेने के लिए किसी तरह के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होती है. स्टोर संचालक केवल मांगने पर ही यह दवा दे भी देते हैं. इस दवा को कोरोना काल में सामान्य बुखार में प्रयोग करने के लिए डॉक्टरों ने कहा था. लेकिन, अब यह दवा आसान पहुंच के कारण कई और बीमारियों में भी ली जा रही है. जबकि उन बीमारियों को बिना दवा के भी ठीक किया जा सकता है. तुरंत असर होने और आराम मिलने के कारण लोग इस दवा को ले रहे हैं.

क्या होते हैं साइड इफेक्ट
डॉक्टर बताते हैं कि इस दवा को बिना जरूरत लेने और जरूरत से ज्यादा लेने पर एलर्जी हो सकती है. इतना ही नहीं इस दवा को लगातार लेने से लिवर और किडनी की गंभीर समस्या हो सकती है. इस दवा के खाने से स्ट्रेस भी बढ़ता है. कई जांच के जरिए यह भी साबित हो चुका है कि इस दवा की ओवरडोज एक्यूट लिवर फेलियर का भी कारण बन सकती है. यह दवा शरीर के अंदर गंभीर बीमारी के लक्षणों को दबा देती है, जिससे आगे चलकर खतरा ज्यादा बढ़ सकता है.

क्या करें
डॉक्टर बताते हैं कि इस दवा को केवल प्रिस्क्रिप्शन पर ही लेना चाहिए. हल्के बुखार को बिना दवा के सही करने का प्रयास करना चाहिए. सिर दर्द और बदन दर्द के लिए कुछ और उपाय किए जा सकते हैं. लगातार लेने से यह दवा एक समय के बाद असर करना बंद कर देती है. उसके बाद इस दवा को नहीं लेना चाहिए. असर नहीं करने पर भी दवा लेने से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

Share This Article