Vedant Samachar

सस्ते हो सकते हैं स्मार्टफोन, फ्रिज, टीवी! चीन-यूएस के टैरिफ वॉर से भारत को फायदा

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई,10 अप्रैल 2025:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त मिजाज के कारण चीन अब मुश्किल में फंस गया है. अब ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है. इसका साफ मतलब यह हुआ कि अब अमेरिका चीन से आयात होने वाले समान पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. इससे चीनी कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि चीन अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट सहित बड़ी संख्या में प्रोडक्ट बेचता है, जिससे उसकी इकोनॉमी को बूस्ट मिलता है. लेकिन अब इस बूस्ट को हासिल करना बड़ा मुश्किल हो सकता है.

चीन की कंपनियां भारत को डिस्काउंट ऑफर कर रही है
अमेरिकी मार्केट के मुश्किल बनने के बाद अब चीन की कंपनियों का फोकस भारत पर होगा. इससे फायदा भारत को होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब चीन की कंपनियां भारत को ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ट्रंप के टैरिफ के कारण चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां अब भारत को ज्यादा डिस्काउंट देने की तैयारी कर रही है. अभी के समय में चीन में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां भारतीय कंपनियों को कुल निर्यात पर 5 प्रतिशत की छूट दे रही है. यह डिस्काउंट एक बड़े राहत के समान है. क्योंकि इस सेगमेंट में मार्जिन काफी अधिक है.

फ्रिज और स्मार्टफोन सस्ते हो सकते हैं
अब चीन से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट का इस्तेमाल फ्रिज, टीवी और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में होता है. इसके कारण यह माना जा रहा है कि भारतीय निर्माता मांग को बढ़ावा देने के लिए चीन से मिलने वाले डिस्काउंट का प्रॉफिट दे सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में फ्रिज और स्मार्टफोन तक सस्ते हो सकते हैं.

अमेरिका के बाद भारत ही एक बड़ा मार्केट
चीन के लिए अमेरिका के बाद भारत ही एक बड़ा मार्केट है. चीन अमेरिका को स्मार्टफोन, कंप्यूटर, खिलौने, कपडे, वीडियो गेम इलेक्ट्रिक आइटम से लेकर मेडिकल के प्रोडक्ट तक बेचता है. अब टैरिफ के कारण अमेरिका उसके लिए ज्यादा प्रॉफिटेबल मार्केट नहीं रहेगा. इसका साफ मतलब हुआ कि चीन और अमेरिका के टैरिफ वार से भारत को फायदा होगा.

Share This Article