Vedant Samachar

थाईलैंड में पुलिस विमान समुद्र में क्रैश, छह अधिकारियों की मौत

Vedant Samachar
2 Min Read
थाईलैंड के समुद्र तटीय शहर हुआ हिन के पास रॉयल थाई

बैंकॉक,25 अप्रैल 2025: थाईलैंड के समुद्र तटीय शहर हुआ हिन के पास रॉयल थाई पुलिस का एक छोटा विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी छह पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हुआ।

रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया कि विमान पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए परीक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना हुआ हिन हवाई अड्डे के निकट समुद्र में हुई, जहां विमान तट से लगभग 100 मीटर दूर पानी में गिरा। घटनास्थल की तस्वीरों में विमान का ढांचा दो हिस्सों में टूटा नजर आ रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ मॉडल का प्रतीत होता है, हालांकि अधिकारियों ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्राचुआब किरी खान प्रांत के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि हादसे में विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे। पांच अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठे अधिकारी ने अस्पताल में दम तोड़ा।

दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रवक्ता अर्चायोन ने बताया कि जांचकर्ता विमान के ब्लैक बॉक्स और अन्य साक्ष्यों की मदद से हादसे की वजह तलाश रहे हैं। इस दुखद घटना ने पुलिस बल और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है।

Share This Article