Vedant Samachar

BIG NEWS : कुएं में मिला SI का शव, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस

Lalima Shukla
1 Min Read

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सब इंस्पेक्टर का शव कुएं में मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह सामने आएगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उसने आत्महत्या की या किसा ने हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया या किसी हादसे के शिकार हो गए पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है।

दरअसल मामला मेघनगर थाने क्षेत्र का है। शव झाबुआ जिले के बोरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (SI) नगीन कटारा का है। उनका शव गांव सजेली सुगजी मोगजी के कुएं में मिला है। मृतक मेघनगर के ग्राम रंभापुर का रहने वाला था। एसआई की मौत की वजह अभी अज्ञात है।

मामला जांच का विषय

पुलिस जांच के बाद खुलासा होगा कि उसने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। वह कुएं के पास कैसे पहुंचा, यह भी जांच का विषय है। फिलहाल एसआई का शव मिलने की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। वहीं एसआई की मौत की खबर से थाने में शोक की लहर है।

Share This Article