Vedant Samachar

एनटीपीसी-कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हुए हस्ताक्षरित

Vedant samachar
2 Min Read
Oplus_16908288

कोरबा । सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम एनटीपीसी के द्वारा कोरबा-पश्चिम दर्री क्षेत्र के जमनीपाली में स्थापित एवं संचालित कोरबा वृहद ताप विद्युत संयंत्र प्रबंधन शीर्षजनो, कोरबा स्वायत संस्थान नगर पालिक निगम के वरिष्ठ अधिकारियो एवं नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो की उपस्थिति में एक उच्च स्तरीय समझौता ज्ञापन में संयुक्त हस्ताक्षर कर निस्पादित किया गया। यह समझौता एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच शहर में एक तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना हेतु स्मृति पत्र हस्ताक्षारित किया गया। यह समझौता ज्ञापन कोरबा के लिये स्थायी जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस उन्नत शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एनटीपीसी ने ₹111 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे शुद्ध किए गए सीवेज जल का उपयोग एनटीपीसी-कोरबा प्लांट में औद्योगिक कार्यों के लिए किया जाएगा। यह पहल छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी शहर द्वारा सीवेज जल के पुन: उपयोग की दिशा में उठाया गया एक अग्रणी कदम है।
इस परियोजना से पहले भी, एनटीपीसी-कोरबा द्वारा ₹14 करोड़ से अधिक की राशि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के लिए प्रदान की जा चुकी है, जो समुदाय के विकास और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह में कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, कोरबा नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय(आईएएस) तथा नगर निगम कोरबा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी की ओर से कार्यकारी निदेशक (ईडी) राजीव खन्ना, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शशि शेखर, अपर महाप्रबंधक (टीएस) मनोज कुमार राजक, उप महाप्रबंधक (पीएंडएस) शैलेन्द्र यादव, उप महाप्रबंधक (एफईएस) जीवराज जाट, तथा वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) शशांक छाजेड़ आदि उपस्थित रहे।
एनटीपीसी और नगर निगम कोरबा के बीच यह सहयोग जिम्मेदार जल उपयोग की दिशा में एक मानक स्थापित करता है और क्षेत्र में जल संरक्षण के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article