बाल-बाल बचे सूर्यकुमार यादव, सिर पर लगी बाउंसर, थम गईं थी फैंस की सांसें

नई दिल्ली ,30 मार्च 2025:आईपीएल 2025 का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम 36 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. वहीं, मुंबई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. यानी मुंबई अभी भी इस समय में जीत का खाता नहीं खोल सकी है. मुंबई के लिए ये मैच कुछ खास नहीं रहा, उसके बल्लेबाज एक बार फिर रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. इस दौरान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बाउंसर पर चोटिल भी हो गए.

सूर्यकुमार यादव के सिर पर लगी बाउंसर
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. लेकिन गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह एक अच्छी पारी खेलने में कायमाब रहे. हालांकि वह अर्धशतक से 2 रन दूर रह गए. इस पारी के दौरान वह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक बाउंसर पर चोटिल भी हो गए. दरअसल, मुंबई की पारी का 14वां ओवर गुजरात की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंका था. तब सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक पर थे. इस ओवर की पहली ही गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने बाउंसर फेंकी, जो सूर्या समय नहीं सके.

ये एक स्लोअर बाउंसर थी, जो सूर्यकुमार यादव के ग्लव्स पर लगकर सीधे हेलमेट पर जा लगी. गेंद लगने के बाद सूर्या मैदान पर लेट गए और काफी देर तक वह खड़े नहीं हुए, जिससे हर किसी की सांस थम गई. इस दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी दौड़कर उनके पास पहुंचे और मुंबई इंडियंस के फीजियो भी मैदान पर आ गए. हालांकि, सूर्या को कोई गंभीर चोट नहीं आई. फीजियो ने उनका कंकशन टेस्ट किया जिसके बाद उन्हें फिर से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया.

पुराने रंग में नजर आए सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 28 गेंदों पर 171.42 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए. जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे. लेकिन उनकी ये पारी मुंबई इंडियंस की जीत के लिए काफी नहीं थी. दरअसल, गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. लेकिन मुंबई की टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन ही बना सकी. बता दें, आईपीएल में ये लगातार चौथा मौका है जब मुंबई ने सीजन के शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं.