बेंगलुरु, 20 मार्च। बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसके साथ सोने के लिए हर दिन 5,000 रुपये मांगती थी और छूने पर आत्महत्या की धमकी देती थी। वहीं, पत्नी ने भी पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगाए हैं।
बेंगलुरु के एक तकनीकी विशेषज्ञ श्रीकांत ने अपनी पत्नी बिंदुश्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही पत्नी ने यह साफ कर दिया था कि वह बच्चे पैदा नहीं करना चाहती। श्रीकांत का आरोप है कि जब भी वह अपनी पत्नी के करीब जाने की कोशिश करता, तो वह उसे दूर कर देती और कहती, “मुझे मत छुओ, मेरी सुंदरता खराब हो जाएगी।”
दूसरी ओर, बिंदुश्री ने भी अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि उसके पिता ने शादी में 45 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन फिर भी उसे ससुराल में तंग किया जाता है। बिंदुश्री का कहना है कि उसे ठीक से खाना नहीं दिया जाता, मारपीट की जाती है और उसे केवल आधा लीटर दूध में पूरा दिन गुजारना पड़ता है।
पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।