Vedant Samachar

कोरबा में हिंदू नववर्ष की शोभा यात्रा 30 मार्च को: जानें यात्रा का रूट और यातायात व्यवस्था

Vedant Samachar
1 Min Read

0.कोरबा में हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा का आयोजन

कोरबा,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जिले में हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा का आयोजन 30 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए एक निर्धारित रूट मैप तैयार किया गया है।

यात्रा के सफल आयोजन और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए कोसाबाड़ी तिराहा से सीतामणी चौक तक दोपहर 1:00 बजे से मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें।

ये भी पढ़ें : ग्रामीण पीएम आवास और उपस्वास्थ्य केंद्र का कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील है कि यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

इस आयोजन के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी, जो चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ होता है¹।

Share This Article