KORBA:स्वास्थ से संबंधित पहलुओं पर लोगों को जागरूक किया शिप्रा फाउंडेशन ने

कोरबा,08 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने फरवरी 2025 में कोरबा जिले में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अभियान के तहत, लोगों को नि:शुल्क परामर्श और रक्तचाप (बीपी) जांच की सुविधा दी गई। साथ ही, परिवार नियोजन और कल्याण से जुड़ी नि:शुल्क सलाह दी गई।

बीपी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को उच्च व निम्न रक्तचाप के प्रभाव के बारे में बताया गया, उनकी बीपी जांच की गई और स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें सही खानपान के बारे में सुझाव दिए। पुरुषों और महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी तरीकों की जानकारी दी गई। ट्रक चालकों और ऑपरेटरों को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें यह बताया गया कि यह बीमारी कैसे फैलती है, इसके लक्षण क्या हैं, इससे बचने के उपाय और इलाज की उपलब्ध सुविधाएं कौन-कौन सी हैं। इसके अलावा, जरूरतमंद लोगों की नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच भी की गई और मधुमेह नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना, पुरुषों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य संबंधी पठन सामग्री (आईईसी) व जांच सेवाएं उपलब्ध कराना था। इस कार्यक्रम का लाभ 850 से अधिक लोगों ने उठाया। यह पूरा आयोजन स्वयंसेवकों के सहयोग से सफल हुआ। सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेल्जियम के शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शाही परिवार के सदस्यों की स्मृति में आयोजित किया गया।