मुंबई : फिल्म एक्ट्रेस और हाल ही में सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नज़र आईं शिल्पा शिरोडकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर के दी है. पिछले करीब चार दिनों से शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं किया था. उनका आखिरी पोस्ट एक विज्ञापन का था.
शिप्ला ने खुद के कोरोना वायरस के चपेट में आने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “हेलो, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं. अपना खयाल रखें और मास्क जरूर पहने.” इसके अलावा TV9 हिंदी डिजिटल से शिल्पा ने बात करते हुए अपनी सेहत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “हां, मुझे कोरोना हुआ है. मुझे काफी तेज़ बुखार है जो काफी खराब है, लेकिन मैं अभी आराम कर रही हूं.”
ये भी पढ़ें: अडानी पावर प्लांट में एक नाबालिग की मौत..11 KV लाइन की चपेट में आया किशोर
सोनाक्षी सिन्हा हुईं फिक्रमंद
शिल्पा शिरोडकर ने जैसे ही कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी, उनके करीबी दोस्तों और चाहने वालों ने उनके लिए दुआएं करना शुरू कर दिया. सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट पर कमेंट किया, “ओह गॉड. अपना खयाल रखो शिल्पा. जल्दी ठीक हो जाओ.” जूही बब्बर सोनी ने लिखा, “खयाल रखो मेरी प्यारी.”
बिग बॉस नहीं जीत पाईं शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में मिथुन चक्रवर्की की फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई. 51 साल की शिल्पा ने पिछले साल सलमान खान के बिग बॉस 18 में शिरकत की थी. हालांकि वो फिनाले में जाकर ट्रॉफी से चूक गईं. बिग बॉस 18 में शिल्पा ने टॉप 6 में जगह बना ली थी. हालांकि फिनाले में वो इससे आगे नहीं बढ़ पाई थीं.