शेमारू उमंग के सितारे राधिका मुथुकुमार, शील वर्मा और रानी चटर्जी ने बताए होली के मायने, किया बचपन की यादों को ताज़ा

मुंबई, 13 मार्च, 2025: होली के त्यौहार की धूम कुछ ऐसी है कि इसका नाम सुनते ही हवा में उमंग, रंगों की चमक और मिठास घुलने लगती है। यह एक ऐसा समय है, जब लोग साथ मिलकर खुशियाँ मनाते हैं और ज़िंदगी के हर रंग को पूरे जोश के साथ जीते हैं। एक ओर जहाँ लोग रंगों और हँसी के ठहाकों में सराबोर हो रहे हैं, वहीं शेमारू उमंग के चहेते सितारे भी अपने बचपन की होली की यादें ताज़ा कर रहे हैं और यह साझा कर रहे हैं कि इस साल वे होली कैसे मनाने वाले हैं।

‘मैं दिल तुम धड़कन’ में वृंदा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री राधिका मुथुकुमार के लिए होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि भावनाओं से भरा एक एहसास भी है। वे कहती हैं, “होली हमेशा से मेरा पसंदीदा त्यौहार रहा है, क्यो…