अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शकुंतला फाउंडेशन ने किया कैंसर जांच शिविर का आयोजन

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष स्मिता सिंह और सनराइज फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. रवि जायसवाल द्वारा इस अनोखी पहल की शुरुआत की गई, जिसमें महिलाओं के लिए निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया गया।
यह जांच पिंक एक्सप्रेस कैंसर स्क्रीनिंग वाहन के माध्यम से की गई, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं ने लाभ उठाया। साथ ही क्युरबे क्लिनिक द्वारा ब्लड शुगर सहित अन्य जांचें भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।



मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कई अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें श्याम बिहारी जायसवाल, तुलसी कौशिक (निज सहायक, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री व त्रिपुरा मुख्यमंत्री विशेष सचिव), निशा शुभा शुक्ला, डॉ. अंकिता नेभानी, पार्षद प्रदीप वर्मा, संतोष साहू, महेश धुर्व आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों व मरीजों ने इस पहल की सराहना की।



स्वास्थ्य विशेषज्ञों व स्वयंसेवकों का योगदान
शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉ. रवि जायसवाल, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. अनुश्री पाठक, डॉ. अभिषेक मिश्रा, निशांत मिश्रा, संदीप त्रिपाठी, सुषमा बग्गा शामिल रहे।

इसके अलावा, प्रतिभा नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिका पदमा घोष व छात्राएं गोविंद अग्रवाल, अमर गुरनानी, संजना सिंह, हासी बैनर्जी, रुनाली चक्रवर्ती ने भी इस आयोजन में सहयोग दिया।

यह आयोजन महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।