Vedant Samachar

Tax चोरी मामले में शाहरुख खान को 13 साल बाद मिली जीत, इस फिल्म से जुड़ा है मामला

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई :शाहरुख खान ने 13 साल पुराना केस जीत लिया है. उनके ऊपर टैक्स चोरी का आरोप लगा था. हालांकि, अब इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल ने उनके हक में फैसला सुनाया है. ये मामला उनकी फिल्म ‘रावण’ से जुड़ा हुआ है.

साल 2011 में शाहरुख खान ‘रावण’ के नाम से एक फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म के आने के बाद शारुख के ऊपर टैक्स चोरी का आरोप लगा था. 13 साल बाद इस मामले में किंग खान के हक में फैसला आया है. उनपर जो इल्जाम लगा था वो बेबुनियाद था. चलिए पूरा मामला जानते हैं.

‘रावण’ शाहरुख की कंपनी रेड चिल्लीज के बैनर तले बनी थी. यानी वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. इस फिल्म को लेकर किंग खान और उनकी कंपनी के बीच में ये डील हुई थी कि इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग ब्रिटेन में होनी है. ऐसा में इनकम का 70 प्रतिश टैक्स ब्रिटेन में देना था.

शाहरुख खान पर क्या आरोप था?

साल 2011-12 में शाहरुख खान ने अपनी आय 83.42 करोड़ रुपये दिखाई, लेकिन आयकर विभाग ने इसपर विवाद किया, क्योंकि विभाग का ऐसा कहना था कि शाहरुख ने अपनी आय कम दिखाई है. लगभग चार साल के बाद डिपार्टमेंट ने उनकी टैक्स की गिनती 84.14 करोड़ रुपये के हिसाब से की. इसी को लेकर लंबे समय तक केस चला. हालांकि, अब शाहरुख के हक में फैसला आया है.

इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यून (ITAT) का कहना है कि चार साल के बाद दोबारा इस मामले की जांच करना सही नहीं था. साथ ही जांच के बाद भी इनकम टैक्स अधिकारी कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सके. ऐसे में किंग खान ये केस जीत गए. बता दें कि जब किंग खान ने ब्रिटेन में टैक्स का भुगतान किया था तो टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा था कि इससे भारतीय राजस्व को नुकसान पहुंचा है.

इस फिल्म पर बिजी हैं शाहरुख खान

बहरहाल, शाहरुख खान के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

Share This Article