Vedant Samachar

शब्बीर अहलूवालिया ने सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ के लिए घटाया 14 किलो वजन; खोला अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन का राज़…

Vedant samachar
4 Min Read

मुंबई, 20 मई, 2025: सोनी सब का आगामी रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ अपने नएपन से भरपूर कथानक, दिलचस्प किरदारों और अप्रत्याशित मोड़ों के चलते पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। इस बहुप्रतीक्षित शो के मुख्य आकर्षण हैं शब्बीर अहलूवालिया, जो एक दमदार नई भूमिका में ‘युग’ के रूप में टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। युग एक तीव्र बुद्धि वाला, भावनाओं को संभालकर रखने वाला वकील है, जो प्रेम और परिवार की उथल-पुथल को बखूबी संभालना जानता है।

अपनी गंभीर स्क्रीन प्रेजेंस और सहज आकर्षण के लिए मशहूर शब्बीर ने इस भूमिका को बेहतर बनाने के लिए खुद में अभूतपूर्व शारीरिक बदलाव किया है। उन्होंने तीन महीनों में 14 किलो वजन घटाया है, वह भी किसी क्रैश डाइट या अत्यधिक व्यायाम से नहीं, बल्कि संतुलित और आनंददायक दिनचर्या के साथ, जिसमें निरंतरता बनी रही।

ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए शब्बीर ने कहा, “मैंने किसी कठोर उपाय का सहारा नहीं लिया, बल्कि एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाई। मैंने क्रैश डाइट में विश्वास नहीं किया। मैंने सिर्फ खाना थोड़ा कम कर दिया और वर्कआउट को कुछ ऐसा बनाया, जिसे करने में मुझे मज़ा आए। मैंने फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस जैसे खेल शामिल किए, जो मुझे वाकई पसंद हैं, साथ ही कुछ वेट ट्रेनिंग और योग भी किया। मेरा एक ही लक्ष्य था एक्टिव रहना और इस सफर का आनंद लेना। तीन महीनों में मैंने लगभग 13 से 14 किलो वजन कम किया, लेकिन यह सिर्फ वजन घटाने का नहीं, बल्कि उस ‘युग’ को जीने का सफर था, जिसे मैंने कल्पना में देखा था।”

शब्बीर ने नींद को भी अपनी फिटनेस यात्रा का अनिवार्य हिस्सा बनाया, जो अक्सर इस इंडस्ट्री में अनदेखा रह जाता है। उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपनी नींद का समय ठीक किया और इससे बहुत फर्क पड़ा। मुझे पता था कि मैं ‘युग’ को किस तरह दिखाना और महसूस कराना चाहता हूँ। वह तेज, संयमित और भावनात्मक रूप से सतर्क व्यक्ति है, जो अपने नियंत्रण को ताकत और सुरक्षा दोनों की तरह इस्तेमाल करता है। मैं चाहता था कि यह आंतरिक अनुशासन उसकी शारीरिक बनावट में भी झलके। यह ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ लुक्स के लिए नहीं था, बल्कि उस किरदार की मानसिकता और उपस्थिति को हर फ्रेम में ज़िंदा करने के लिए था। मुझे उस सफर का आनंद लेना था।”

शब्बीर की यह हॉलिस्टिक फिटनेस अप्रोच, जिसमें फिजिकल फिटनेस, मानसिक स्पष्टता और अपनी कला के प्रति जुनून शामिल है, उनके निभाए गए किरदार ‘युग’ में साफ दिखाई देती है। यह बदलाव सिर्फ बाहरी रूप नहीं, बल्कि एक ऐसे किरदार को गढ़ने का प्रयास है, जो गहराई से जिया हुआ, तेज़ और भावनात्मक रूप से परतदार लगे।

प्रोमो में देखा जा सकता है कि शब्बीर का ‘युग’ किरदार स्टाइलिश, तीव्र और संवेदनशील है, जो आशी सिंह द्वारा निभाई गई ज़िद्दी और जुनूनी ‘कैरी’ के लिए एक परफेक्ट मैच है। दोनों लीड कलाकार अपने-अपने किरदारों में जिस समर्पण से उतर रहे हैं, उससे ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ एक जबरदस्त प्रेम कहानी के रूप में उभर कर सामने आने को तैयार है, जिसमें प्यार और टकराव दोनों ही भरपूर है।

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ जल्द ही प्रसारित होगा सिर्फ सोनी सब पर, देखते रहिए शब्बीर अहलूवालिया की इस नई यात्रा का अगला अध्याय।

Share This Article